“अगर मेरी नहीं हो सकती, तो किसी की नहीं”, सनकी आशिक ने पहले युवती, फिर उसके भाई की ले ली जान, विधायक सहित 40 पर केस

"If she can't be mine, then she can't be anyone's", crazy lover first killed the girl, then her brother, case filed against 40 including MLA

Crime news। “अगर मेरी नहीं हो सकती, तो किसी की नहीं” सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके भाई की जान ले ली और फिर सबूत मिटाने के लिए जलाने की भी कोशिश की। मामला पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव का है। जहां डबल मर्डर केस का पटना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शनिवार को पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लड़की के पूर्व प्रेमी शुभम कुमार उर्फ सन्नी और उसके दोस्त रोशन कुमार ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

 

प्यार में पागलपन”, बना दो हत्याओं की वजह

पुलिस के अनुसार, लड़की अपने पुराने प्रेमी शुभम से अलग होकर किसी और से बातचीत करने लगी थी। यही बात शुभम को नागवार गुजरी। उसने ठान लिया कि “अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी की नहीं रहेगी”।घटना वाले दिन शुभम ने एक दुकान से केरोसिन खरीदा, और अपने दोस्त रोशन के साथ लड़की के घर पहुंचा। जब वह पहुंचा, लड़की का भाई सो रहा था और लड़की जाग रही थी। पहले भाई को ईंट से कुचलकर मारा, फिर लड़की की भी हत्या कर दी।

 

पूरी योजना एक हफ्ते पहले बनी थी

SSP ने बताया कि शुभम और रोशन ने एक हफ्ते पहले इस हत्याकांड की साजिश रच ली थी। शुभम पहले से घर आता-जाता था, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। रोशन और मृतका एक साथ पढ़ते थे, और इसी रोशन ने शुभम की दोस्ती लड़की से कराई थी।हत्या के बाद दोनों ने दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गए। रोशन ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने में भी मदद की।

 

माले विधायक समेत 40 पर दर्ज हुआ केस

घटना के बाद नगवां में लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। इस मामले में माले विधायक गोपाल रविदास समेत 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।बताया गया कि मृतक लड़की और आरोपी शुभम की मां दोनों AIIMS, पटना में कार्यरत हैं।

Related Articles