झारखंड: सांप काटे तो तुरंत इन अस्पतालों में पहुंचे, इन अस्पतालों में काफी संख्या में एंटी स्नैक वेनम है उपलब्ध, देखिये अस्पतालों की लिस्ट

Jharkhand: If you get bitten by a snake, immediately go to these hospitals, these hospitals have plenty of anti-snake venom available, see the list of hospitals

Jharkhand News: मानसून के इस मौसम में जितनी आफत आसमान से बरस रही है, उतनी ही तबाही धरती भी बरपा रही है। आये दिन सर्पदंश से मौत की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। सोचने वाली बात ये है कि अभी भी सांप काटने को लेकर इतनी भ्रम की स्थिति बनी है, कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही लोगों की जान चली जा रही है।

 

ऐसे में राज्य सरकार ने सर्पदंश से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने का काम शुरू किया है। गिरिडीह के डीसी ने अस्पतालों की सूची जारी की है, जहां सर्पदंश के बाद जहर से बचाव के लिए वैक्सीन की उपलब्धता है। दरअसल ऐसा करने के पीछे मकसद ये है कि लोगों तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और एंटी स्नैक वैनम लें, ताकि उनकी जान बच सके।

 

गिरिडीह डीसी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पतालों की सूची जारी कर बताया है कि गिरिडीह जिले के 14 अस्पतालों में 1008 एंटी स्नैक वैनम की उपलब्धता है। जहां पहुंचने के साथ ही उन्हें वैक्सीन दे दी जायेगी, जिससे उनकी जांच बच जायेगी।

 

डीसी ने कहा है कि सांप काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल पहुंचें! बरसात के मौसम में खतरा बढ़ा है। इसलिए गिरिडीह जिले के सदर अस्पताल व CHC/PHC में Anti Snake Venom Serum (AVS) की पर्याप्त शीशियाँ उपलब्ध हैं। झाड़-फूंक न करें अस्पताल में उपचार लें।

Related Articles