मॉडल के सामने बीच सरेआम मास्टरबेट करने लगा एक अफसर, 14 लाख रुपये सलाना है उसकी सैलरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
An officer started masturbating in front of a model in public, his salary is 14 lakh rupees per year, police arrested him

Man Masterbet in front of Model- मॉडल के सामने सरेआम एक शख्स हस्तमैथुन करने लगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी है, उसकी सैलरी लाखों रुपये में है। मामला एनसीआर का है, जहां एक मॉडल का कहना है कि जब वो चौराहे पर खड़े कर कैब का इंतजार कर रही थी तब एक शख्स ने उसको देखकर सरेआम मास्टरबेट करना शुरु कर दिया।
सोशल मीडिया में मॉडल ने पोस्ट किया था, जिसके बाद बवाल मच गया। पुलिस ने भी इन्वेस्टिगेशन शुरू किया, जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पहले पुलिस पर भी सवाल उठ रहे थे, क्योंकि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था। लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै।
महिला ने आप बीती सोशल मीडिया पर साझा की है और कहा है कि वो जयपुर से लौटी थी और अपनी कैब के लिए जयपुर हाइवे पर इंतजार कर रही थी। इस दौरान गुरुग्राम के राजीव में एक शख्स आया जिसने आगे की तरफ बैग टांगा हुआ था और चेहरे पर मास्क लगाए हुए था। इस शख्स ने उसको सामने ही मास्टरबेट करना शुरु कर दिया।
मॉडल का कहना था कि, पहले तो उसकी इस घिनौनी हरकत को नजरअंदाज किया लेकिन वो नहीं माना। फिस उसको अपने बचाव के लिए वीडियो बनाना पड़ा। शख्स पैंट की जिप खोलकर लगातार अश्लील हरकत करता रहा। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है।
इस मॉडल का कहना है कि वो शख्स आसपास ही घूम रहा था। वो अपने कैब ड्राइवर को कॉल कर रही थी लेकिन वो पिक नहीं कर रहा था। दूसरी कैब करके वो वहां से निकली और महिला हेल्प लाइन पर संपर्क किया लेकिन कनेक्ट नहीं हो पाया। इस मॉडल को सोशल मीडिया पर करीब 39000 लोग फॉलो करते हैं और इसी वजह से वजह से वीडियो सामने आकर काफी चर्चा में है।