झारखंड में फिर सोनम कांड: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मरवा डाला, YouTube देखकर हत्या का तरीका सीखा, फिर कोलड्रिंक में…

Sonam scandal again in Jharkhand: Wife along with her lover killed her husband, learned the method of murder by watching YouTube, then put it in cold drink...

Jharkhand Crime News: झारखंड में एक बार फिर सोनम रघुवंशी स्टाइल में पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के हाथों मरवा दिया। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद मामले का खुलासा कियाहै। राजधानी रांची के पिठोरिया में हुए लुम्बा उरांव की हत्या की साजिश लुम्बा की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने मृतक लुम्बा की पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

हत्याकांड की गुत्थी को रांची पुलिस ने आठ घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लुम्बा उरांव की हत्या से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी हेतु रूरल एसपी रांची के निर्देशन में मुख्यालय डीएसपी वन रंची के नेतृत्व में थाना प्रभारी, पिठौरिया, रंची एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए छापेमारी दल का गठन किया था।

 

घटना में संलिप्त इरफान अंसारी और गीता देवी को गिरफ्तार किया गया है. गीता देवी मृतक लुम्बा उरांव की पत्नी हैं। गीता ने ही प्रेमी इरफान अंसारी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि विगत 8 वर्षों से दोनों के बीच अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध लुम्बा उरांव (मृतक) के द्वारा किया जा रहा था और एक-दो बार इरफान अंसारी एवं लुम्बा उरांव (मृतक) के बीच बहस भी हुई थी।

 

बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ वर्ष से मृतक की पत्नी मृतक के साथ गांव में न रहकर अपने प्रेमी इरफान अंसारी के साथ रह रही थी तथा अपने पति की हरेक गतिविधि की जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव राड़हा स्थित पति के कमरे में सीसीटीवी कैमरा इरफान अंसारी के माध्यम से लगवा रखा था. जिसका एक्सेस अपने एवं इरफान के मोबाइल पर रखा था।

 

अवैध प्रेम-प्रसंग के बाधक बन रहे लुम्बा उरांव की हत्या करने के लिए दोनों के द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशा की दवा तथा शराब में 10-15 नींद की गोली मिलाकर हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना के अनुसार दिनांक 19 अगस्त की रात को गीता देवी के द्वारा अपने देवर के मोबाइल पर फोन कर लुम्बा उरांव से बातचीत कर कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, गेट के पास बहाना बनाकर अपना किराये का मकान दिखाने के लिए बुलाया गया।

 

20 अगस्त को लुम्बा उरांव (मृतक) कांके एग्रीकलचर गेट पर आया, जहां से इरफान अंसारी लेकर गया और काफी शराब पिलाई और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा भी मिलाकर पिलाई. जिसके उपरांत लुम्बा उरांव अचेत हो गया. उसके बाद अपराधकर्मी इरफान के द्वारा मारूति ओमनी कार में नशे की हालत में लुम्बा उरांव (मृतक) को बैठाया तथा कार में ही गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

 

शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रास्ता में फेक दिया गया। गीता देवी और उसका प्रेमी यूट्यूब देख कर यह पता लगाते थे कि किसी की हत्या शराब, दवा या फिर कोई अन्य चीज मिलाकर कैसे की जाय, ताकि हत्या भी हो जाय और वह हत्या न लगकर एक हादसा लगे।

Related Articles