झारखंड में बारिश का कहर: वाटरफॉल में सेल्फी लेते समय फिसले शिक्षक, नदी में बहे, मची अफरातफरी
Rain havoc in Jharkhand: Teacher slips while taking selfie at waterfall, gets swept away in river, chaos ensues

Heavy Rain in jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश अब जानलेवा साबित होने लगी है। गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में DPS स्कूल के शिक्षक वाटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान फिसलकर नदी में बह गए। घटना ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रांची के प्रसिद्ध हुंडरू वाटरफॉल के पास हुआ। शिक्षक अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे और बारिश के बीच झरने के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। अचानक उनका पैर फिसला और वे संतुलन खो बैठे। देखते ही देखते वे तेज बहाव वाली धारा में समा गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। देर शाम तक शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान किसी भी वाटरफॉल या नदी के पास न जाएं और प्राकृतिक स्थलों पर अतिरिक्त सावधानी बरतें। प्रशासन ने कुछ जलप्रपातों को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद भी कर दिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते समय सुरक्षा के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है।