शिक्षा विभाग की बैठक में पोर्न वीडियो: डीसी ने पूछा, स्कूलों में शिक्षा का स्तर कैसे बढ़ेगा? स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो, अफसर रह गये हैरान
Porn video in the education department meeting: DC asked, how will the level of education in schools improve? Porn video started playing on the screen, officers were shocked

Porn Video in School Education Meeting: स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीसी सहित अन्य अफसरों के सामने स्क्रीन पर Porn Video चलने लगा। दरअसल डीसी ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक बुलायी थी, जिसमें जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्राचार्य, हेडमास्टर व शिक्षक मौजूद थे। इस दौरान डीसी ने जैसे ही मीटिंग में पूछा, शिक्षा का स्तर कैसे बढ़ायेंगे, सामने लगी स्क्रीन पर ब्लू फिल्म चलने लगी।
मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की है, जहां शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ई-चौपाल के दौरान अचानक एक कर्मचारी ने स्क्रीन शेयर कर पोर्न वीडियो चला दिया। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद मीटिंग में मौजूद डीएम, बीएसए और अन्य अधिकारी तुरंत लॉगआउट हो गए। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। मामले में दो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस साइबर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि ज़ूम मीटिंग पर चल रही इस पब्लिक मीटिंग में अचानक एक यूज़र ने अश्लील वीडियो चला दिया, जिससे बैठक में मौजूद अधिकारी और प्रतिभागी हैरान रह गए। अफसरों ने तुरंत मीटिंग छोड़ दी, लेकिन इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर स्थिति और बिगाड़ दी।
इस ई-चौपाल की अध्यक्षता जिलाधिकारी (DC) संतोष कुमार शर्मा कर रहे थे। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रिद्धि पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), हेडमास्टर, सरकारी शिक्षक और आम नागरिक जुड़े हुए थे। डीसी ने इस बैठक को इसलिए बुलाया था, कि सरकारी स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा की जा सके।
जनता को डीएम से सीधे संवाद का अवसर देना था। जिला सूचना अधिकारी ने बैठक का ज़ूम लिंक अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुपों में साझा किया था ताकि अधिक लोग जुड़ सकें। बैठक सुचारू रूप से चल रही थी कि तभी “जेसन जूनियर” नाम से जुड़े एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन शेयर की और पोर्न वीडियो चलाना शुरू कर दिया। वीडियो देखते ही अफसरों ने तत्काल मीटिंग छोड़ दी। इसी बीच “अर्जुन” नाम के एक अन्य यूज़र ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
घटना के बाद बैठक में शामिल अधिकारी और प्रतिभागी स्तब्ध रह गए। BSA रिद्धि पांडेय के निर्देश पर BEO (फरेंदा) सुदामा प्रसाद ने 9 अगस्त को कोतवाली थाने में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।