सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी करनी पड़ी महंगी ! पहले पी शराब और सिगरेट फिर शुरू किया जिसकी कल्पना न थी…. डीसी ने दिए जांच के आदेश

Deoghar: विश्व भर में देवघर एक पवित्र धार्मिक स्थल बाबा नगरी के रूप में विख्यात है परन्तु अब जिले एक घटना ऐसी घटी जिससे जिले को शर्मसार कर दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच के आदेश जारी किया है।

क्या है मामला

जिले के सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यालय का है. वीडियो में जल संसाधन विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद मंडल और अनुसेवक करण सिंह सहित अन्य साथियों के साथ कार्यालय में शराब पीते नजर आ रहे हैं।

क्या कहता है video

जल संसाधन विभाग का कार्यालय देवघर के अंबेडकर चौक पर स्थित है। जल संसाधन विभाग कार्यालय में प्रधान लिपिक राजेंद्र मंडल और अनुसेवक करण सिंह अपने साथियों के साथ शराब और सिगरेट पीते दिखाई दे रहे है।  ये सभी शराब पीने के बाद नाचते-गाते हुए भी दिख रहे हैं.

आम जनता की तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्मियों के इस कृत्य पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि जिस दफ्तर को सरकार ने जनता के लिए बनाया है, उसी दफ्तर का कर्मचारी दुरुपयोग कर रहे हैं. जब कर्मचारी ही सरकारी कार्यालयों का सम्मान नहीं करेंगे तो आम लोगों को सरकार पर कैसे विश्वास बढ़ेगा.

DC ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संज्ञान लिया है और जिले के डीडीसी पीयूष सिन्हा को कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. देवघर उपायुक्त ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि जो भी व्यक्ति इस वीडियो में दिख रहे हैं, यदि वो देवघर के सरकारी कर्मचारी हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई करें.

देवघर के जल संसाधन विभाग के कार्यालय में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कर्मचारी कार्यालय की टेबल-कुर्सियों के बीच “थोड़ी-थोड़ी पिया करो” गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सरकारी दफ्तर में शराब की बोतलें और सिगरेट के कश मौजूद हैं। यह दृश्य न केवल शर्मनाक है, बल्कि सरकारी कार्यालयों की मर्यादा पर भी गंभीर सवाल उठाता है।

Related Articles