सिपाही भर्ती में गजब फर्जीवाड़ा: 29 अभ्यर्थी पकड़ाये, कोई दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, तो चुटका देखकर लिख रहा था पर्चा

Amazing fraud in constable recruitment: 29 candidates caught, some were giving exam in place of others, others were writing the paper by looking at a finger

Sipahi Exam : सिपाही भर्ती के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये हैं। कुछ अभ्यर्थी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे, जबकि कुछ नकल करते पकड़े गये हैं। दरअसल बिहार में सिपाही भर्ती चल रही है। आज तीसरे चरण की परीक्षा थी, जिसमें नकल करने वाले 29 कैंडिडेट्स पर कार्रवाई की गई। 4 को गिरफ्तार किया गया है।

 

13 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया।19 हजार 838 पदों पर बहाली होनी है। इसको लेकर 16 लाख 73 हजार 586 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। एग्जाम की डेट 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त तक है।

 

परीक्षा के लिए प्रदेश के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।दरअसल आज की परीक्षा में कुल 2,79,095 छात्रों को एडमिट कार्ड दिए गए थे। इनमें से 2,49,051 छात्रों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। लगभग 80% छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

 

आपको बता दें कि पहले चरण यानी 16 जुलाई को हुए एग्जाम में नकल करने के आरोप में 15 अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इनमें 6 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 9 पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 16 जुलाई को हुए सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 2 लाख 79 हजार 095 कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें 2 लाख 49 हजार 550 कैंडिडेट्स ने अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। लगभग 79 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

 

वहीं, सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेतिया नगर स्थित एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा है। युवक जहानाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वह किसी और कैंडिडेट की जगह खुद परीक्षा देने पहुंचा था। सहरसा के सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के सेंटर से एक फर्जी अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है। युवक की पहचान नालंदा जिला निवासी राजकुमार यादव के बेटे विवेक कुमार के रूप में हुई है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles