कुर्बानी देने जा रहे दारोगा की सड़क हादसे में गयी जान, दारोगा की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बकरीद की छुट्टी पर जा रहे थे घर

A sub-inspector going to offer sacrifice died in a road accident, a truck hit the sub-inspector's car, he was going home on Bakrid holiday

Sub inspector Accident : बकरीद की कुर्बानी दे जा रहे सब इंस्पेक्टर की भीषण सड़क हादसे में जान चली गयी। घटना में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालुद्दीन की मौत हो गयी। घटना बिहार के भोजपुर जिले के आरा बक्सर हाईवे की है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी। कार सवार जलालुद्दीन की जान चली गयी, वो आरा के ट्रैफिक थाना में पदस्थ थे।

 

हादसा उस वक्त हुआ, जो सब इंस्पेक्टर जलालुद्दीन बकरीद की कुर्बानी के लिए आरा से बक्तर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान आराप बक्तर नेशनल हाईवे पर इटवा गांव मोड़ के पास ट्रक ने एसआई की कार को टक्कर मार दी।

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सब इंस्पेक्टर की जान चल गयी। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल दारोगा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दारोगा की मौत हो गयी। घटना में कार चालक और ट्रक चालक दोनों घायल है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया।

 

पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर पुलिस महकमे में शोक है। उन्होंने कई जगहों पर अपनी सेवाएं दी थी। वो आरा ट्रैफिक थाने में फिलहाल पदस्थ थे।

Related Articles