30 जून तक स्कूल बंद: भीषण गरमी को देखते हुए राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, लेकिन शिक्षकों को आना होगा हर दिन …

Schools closed till June 30: State government's big decision in view of the scorching heat, schools will open from July 1, but teachers will have to come every day...

School Student Holiday: भीषण गर्मी और लू ने कहर बरपा रखा है। इस लू के बीच स्कूलों को खोला जा रहा है। बच्चों की सेहत को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूल को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूली बच्चे 1 जुलाई से अब स्कूल आयेंगे। इधर, शिक्षकों को तय समय पर ही स्कूल आना होगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

 

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि पहले ये स्कूल 16 जून को खुलने वाले थे, लेकिन पैरेंट्स और शिक्षकों की मांग के बाद सरकार ने छुट्टियां आगे बढ़ाने का फैसला किया।

 

हालांकि शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि शिक्षकों को तय तारीख यानी 16 जून से ही स्कूलों में उपस्थित रहना होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस को पार जा रहा है लू जैसी हालत बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता की चिंता का विषय बन गया था।

 

ऐसे में शिक्षक संगठनों ने सरकार से अपील की थी कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया जाए। भीषण गर्मी और बदलते मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया, जिससे बच्चों को राहत मिल सके।

 

मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। वे अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि गर्मी और हीटवेव के कारण स्कूलों में पठन-पाठन 30 जून तक बंद रहेगा। यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गर्मी के कारण बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो सकती है, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

Related Articles