झारखंड: अमन साहू को इनकाउंटर में ढेर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का तबादला, ऐसी जगह हो गया तबादला, जहां कभी सिक्का…

Jharkhand: Inspector PK Singh, who killed Aman Sahu in an encounter, has been transferred to a place where he once held sway...

Encounter Specialist PK Singh: इनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अमन साहू को ढेर करने वाले इनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह को मार गिराया गया है। पीके सिंह अभी तक झारखंड एटीएस में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब उनका तबादला जिला में कर दिया गया है। उन्हें रामगढ़ जिला भेजा गया है। । डीआईजी कार्मिक के द्वारा तबादले के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

 

आपको बता दें कि पीके सिंह ही वो अफसर थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ से झारखंड लाने के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले गैंगस्टर अमन साहू को इनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उस वक्त पीके सिंह एटीएस में थे और एटीएस की टीम ही अमन साहू को लाने के लिए छत्तीसगढ़ आयी थी।

 

पीके सिंह का तबादला झारखंड के रामगढ़ जिले में किया गया है। इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह का अपराधियों के बीच जबरदस्त खौफ रहा है। कई जिलों में अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा चुके पीके सिंह के मुठभेड़ में कई बदमाशों को ठिकाने लगाया है।

 

आप जानते ही होंगे इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह झारखंड पुलिस के तेज तर्रार और निडर अफसर माने जाते हैं. जब उनकी धनबाद में पोस्टिंग थी उस दौरान वे लुटेरों से अकेले भीड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था

 

हालांकि पुलिस मुख्यालय ने जो आदेश जारी किया है, उसमें पीके सिंह के ट्रांसफर का सिंगल आर्डर नहीं है, बल्कि कई अन्य इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों का भी तबादला अन्य जिलों में किया गया है। इसमें इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का भी नाम है।

 

आपको बता दें कि रामगढ़ के क्षेत्र में अमन साहू का काफी दबदबा था। अमन साहू के मारे जाने के बाद यहां गैंग काफी एक्टिव है। आये दिन इस क्षेत्र से गैंग के लोगों की कारस्तानी सामने आती रही है। लिहाजा पीके सिंह की पोस्टिंग रामगढ़ में होना कई अहम संकेत दे रहा है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles