शादी के लिए गये शिक्षक की डोली के बजाय उठी अर्थी, 19 दिन बाद मिला शव, जानिये अनिरुद्धाचार्य महाराज के VIDEO से क्या है कनेक्शन

The teacher who went for marriage was taken out on a bier instead of a palanquin, the body was found after 19 days, know the connection with the video of Aniruddhacharya Maharaj

Teacher News: शादी करने गये शिक्षक की हत्या कर दी गयी। 8 जून से शिक्षक गायब थे, 19 दिन बाद अब उनका शव मिला है। घटना को लेकर हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आशंका है कि शादी के नाम पर उन्हें बुलाया गया था, जहां किसी गिरोह ने उनके साथ वारदात को अंजाम दे दिया। मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का है। पिछले दिनों शिक्षक का एक VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

 

मिली जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी, अपनी शादी के लिए उत्तरप्रदेश के कुशीनगर पहुंचे थे। लेकिन, उनका शादी का सपना अधूरा रह गया, क्योंकि धोखे और लालच के एक संगठित जाल ने उनकी जान ले ली। पुलिस के अनुसार, इंद्र कुमार तिवारी की हत्या शादी के झांसे में फंसा कर लूटपाट के इरादे से की गई।

 

उनका शव 27 जून को कुशीनगर के उपासपुर गांव में बरामद हुआ। पहचान होने पर सामने आया कि यह वही शिक्षक हैं जो जबलपुर के मझौली क्षेत्र के पड़वार गांव में रहते थे और हाल ही में शादी के लिए 30 मई को कुशीनगर रवाना हुए थे।

 

वायरल वीडियो बना साजिश की चिंगारी?

दरअसल कुछ दिन पहले इंद्र कुमार रिमझा गांव में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में शामिल हुए थे। उन्होंने मंच पर बैठे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से पूछा था – “मेरी शादी कब होगी?” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इसी वीडियो को देखकर किसी गिरोह ने उन्हें निशाना बनाया, और एक युवती ‘खुशी’ के नाम से उनसे शादी का फर्जी प्रस्ताव रखा।

 

अकेलेपन ने बना दिया शिकार

इंद्र कुमार न केवल गांव के एक ईमानदार शिक्षक थे, बल्कि एक अनाथ, सरल स्वभाव के व्यक्ति भी थे। माता-पिता के देहांत के बाद वे अकेले रहते थे और खेती तथा स्कूल की नौकरी से जीवन यापन करते थे। शादी के लिए उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रखकर 1.5 लाख रुपये जुटाए, जिनसे उन्होंने जेवर खरीदे।

परिजनों को उन्होंने बताया था कि उनकी शादी 2 जून को ‘खुशी’ नाम की लड़की से होगी। लेकिन 5 जून के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। जब कोई संपर्क नहीं हो पाया तो 8 जून को मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि कुशीनगर निवासी कौशल गौड़ को गिरफ्तार किया गया है, जो इस साजिश में शामिल रहा। बाकी जांच और गिरोह के नेटवर्क को उत्तरप्रदेश पुलिस आगे बढ़ा रही है।

 

शव के पास से मोबाइल, जेवर और नकदी नहीं मिली, जिससे साफ है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने और कितने भोले लोगों को इसी तरह फंसाया है।

Related Articles