Jharkhand : देश विदेश में विख्यात एक ही स्कूल के 3 शिक्षक सस्पेंड, पढ़िए आखिर किन मामले में हुई कारवाई

Jharkhand: 3 teachers of the same school, renowned in the country and abroad, suspended, read in which case action was taken

School teacher suspend in Netarhat school: देश विदेश में अपनी शिक्षा का झंडा गाड़ने वाले लातेहार जिला के नेतरहाट स्कूल में बड़ी कारवाई की गई है। एक ही स्कूल 3 शिक्षक की सस्पेंड कर दिया गया है। जिनपर प्रबंधन द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

क्या है आरोप

लातेहार जिले में स्थित आवासीय विद्यालय नेतरहाट  पिछले कुछ वर्षों से यहां के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगा था। आरोप लगाया गया था कि शिक्षक के बीच आपसी रंजिश है। आपसी रंजिश के कारण ये स्कूल विवाद का केंद्र बना रहा है. जिसके कारण विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षा स्तर पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

इन सभी आरोप पर विद्यालय प्रबंधन ने कड़ा फैसला लिया और अनुशासनहीनता एवं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए तीन शिक्षकों राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का, रवि प्रकाश को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.

मालूम हो कि नेतरहाट स्कूल की अपनी ख्याति काफी फैली हुई है। यहां पढ़ाई कर रहे बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर काफी उच्च रहता है। यहां नामांकन की प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है। ऐसे में शिक्षकों के बीच ऐसे माहौल स्कूल की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे थे।

Related Articles