झारखंड 1.50 करोड़ की लूट: देर रात बंदूक की नोंक पर भीषण लूट, कारोबारी से 50 हजार कैश और डेढ़ किलो सोना लूट लूटरे फरार

Jharkhand 1.50 crore loot: Late night fierce robbery at gunpoint, looters absconded after looting 50 thousand cash and 1.5 kg gold from businessman

पूर्वी सिंहभूम। झारखंड से एक भीषण लूट की खबर है। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात करोड़ों की लूट हो गयी। घटना के बाद इलाके में सनसनी है। बिरसा चौक के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकानदार को अपराधियों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर लूट लिया। वारदात में अपराधी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकदी लेकर फरार हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक ये घटना रात करीब 8:20 से 8:25 बजे के बीच की है। प्राप्ति ज्वेलर्स के संचालक अरुण नंदी रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। उनके बैग में लगभग 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और 50,000 रुपये नकद थे। उनका घर दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

 

सीसीटीवी फुटेज में दिखी साजिश की पूरी पटकथा

घटना के बाद पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने पहले से ही अरुण नंदी के घर के पास मोर्चा संभाल रखा था। एक अपराधी रेनकोट और टोपी पहने हुए घर के दरवाजे के पास चहल-कदमी कर रहा था, जबकि दूसरे ने खुद को गली में लघुशंका करते हुए दिखाया ताकि किसी को संदेह न हो।

 

जैसे ही अरुण नंदी बाइक लेकर अपने घर के गेट पर पहुंचे, दोनों अपराधियों ने अचानक पीछे से हमला कर दिया।

• एक ने गले पर चाकू रख दिया,

• जबकि दूसरे ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी।

इसके बाद दुकानदार को बाइक समेत जमीन पर पटककर उनके बैग को लूट लिया और वहां से फरार हो गए।

पीछा किया, लेकिन पहले से खड़ी बाइक से भाग निकले अपराधी

दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पहले से तैयार एक बाइक पर सवार होकर तेजी से पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। अरुण नंदी ने तत्परता दिखाते हुए अपने एक परिचित के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना भेजी।सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल पुलिस हरकत में आ गई। घटना के लगभग 30 मिनट बाद पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में नोनिया के पास पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका।

 

• पुलिस से हाथापाई के बाद दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे,

• जबकि एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

बंगाल पहुंचे चाकुलिया थाना प्रभारी, जांच में जुटी पुलिस

चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार स्वयं अपराधियों का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचे और वहां की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में जुट गए।समाचार लिखे जाने तक, चाकुलिया पुलिस और बंगाल पुलिस मिलकर गिरफ्तार अपराधी की पहचान और अन्य फरार साथियों की तलाश में लगे हुए हैं।

Related Articles