Jharkhand 10th-12th Board Exam Datesheet: जैक ने जारी किया मैट्रिक-इंटर का टाइम टेबल, जानिये कब है प्रैक्टिकल, परीक्षा तिथि और रिजल्ट

Jharkhand 10th-12th Board Exam: झारखंड में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गयी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से एक साथ शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी को समाप्त होगी, जबकि इंटर की परीक्षाएं 23 फरवरी तक चलेंगी।
सुबह पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर परीक्षा
समय सारिणी के मुताबिक मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली सुबह 9:45 से 1 बजे तक संचालित होगी। वहीं इंटर की परीक्षा दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए जाएंगे।
इस तरह से करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
मैट्रिक और इंटर के एडमिट कार्ड 16 और 17 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल–कॉलेज इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय की गई है।
24 फरवरी से प्रैक्टिकल
- मैट्रिक और इंटर दोनों स्तरों पर प्रायोगिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च तक होंगी.
- मैट्रिक प्रायोगिक सामग्री 18–21 फरवरी के बीच उपलब्ध कराई जाएगी.
- इंटर प्रायोगिक सामग्री 20–23 फरवरी के बीच उपलब्ध कराई जाएगी.
- डीइओ कार्यालयों द्वारा संस्थानों को उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रायोगिक व आंतरिक मूल्यांकन के अंक 25 फरवरी से 9 मार्च के बीच ऑनलाइन अपलोड होंगे. सभी स्कूल–कॉलेजों को अंकसूची की एक प्रति डीइओ कार्यालय में जमा करनी होगी।
अप्रैल में आ सकता है रिजल्ट
जैक अधिकारियों के अनुसार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो मैट्रिक और इंटर, दोनों के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। जैक के मुताबिक परीक्षा कार्यक्रम ऐसे तैयार किया है कि सभी विद्यार्थियों को पर्याप्त समय और अनुकूल माहौल मिल सके। स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।









