झारखंड 30 लाख की लूट: आंख में मिर्च झोंककर 30 लाख लूट ले भागे लूटेरे, फायरिंग भी हुई, मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच…

Jharkhand 30 lakh loot: Robbers ran away after looting 30 lakhs by throwing chilli powder in eyes, firing also took place, commotion ensued, police started investigation...

जमशेदपुर। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के जेवरात की लूट के बाद गुरुवार को फिर एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस बार अपराधियों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उससे 30 लाख रुपये लूट लिये। इतना ही नहीं, पीछा करने पर अपराधियों ने इनोवा गाड़ी से हवा में फायरिंग भी की।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇

गनीमत रही कि व्यापारी को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जमशेदपुर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में दिनदहाड़े लुटेरों ने व्यापारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया और भागते समय फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।

 

कैसे हुई घटना?

बताया जा रहा है कि व्यापारी साकेत आगीवाल गुरुवार को स्कूटी से बैंक जा रहे थे। उनके पास पैसों से भरा बैग था, जिसे बैंक में जमा करना था। इसी दौरान बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के पास अचानक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पहले उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वे असहज हो गए। इसी बीच बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।

 

व्यापारी ने किया पीछा, बदमाशों ने चलाई गोली

मिर्च पाउडर के बावजूद साकेत ने हिम्मत दिखाई और लुटेरों का पीछा करने लगे। लेकिन बदमाश इनोवा कार में सवार होकर भाग रहे थे। पीछा करने पर उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी, जिससे व्यापारी डरकर पीछे हट गए। हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी और वे सुरक्षित बच गए।

 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बिष्टुपुर गुरुद्वारा और नजदीकी इलाकों में लगे कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने मामले पर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।

 

एक दिन पहले भी हुई थी बड़ी लूट

यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब सोनारी इलाके में बुधवार को एक स्वर्णाभूषण दुकान से करीब 15 लाख रुपये के जेवरात की लूट हुई थी। वहां छह अपराधी दिनदहाड़े हथियारबंद होकर आए और लूटपाट कर फरार हो गए थे। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी ही थीं कि बिष्टुपुर में यह दूसरी बड़ी लूट हो गई।

 

पुलिस पर उठे सवाल

लगातार दो दिनों में दो बड़ी वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग खासतौर पर डरा हुआ है, क्योंकि अपराधियों ने दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया। व्यापारी संगठनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles