झारखंड: 45000 शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने कहा, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Jharkhand: 45000 teachers will be recruited, Education Minister said, recruitment process will start soon

Jharkhand Teacher Vacancy: झारखंड में जल्द ही शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ये जानकारी दी है। राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 44,750 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दी।

 

मंत्री सोरेन ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए सरकार तेजी से नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर रही है। इसके साथ ही जनजातीय भाषा के 10,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय की भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

 

26000 सहायक आचार्यों की बहाली प्रक्रिया भी जारी

मंत्री ने बताया कि 26000 सहायक आचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस संबंध में काउंसलिंग का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि शीघ्र ही नियुक्तियां पूरी कर दी जाएंगी, जिससे उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां और अधिक सुदृढ़ होंगी।

 

इंटर कॉलेज के छात्रों को मिलेगा राहत

इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण राज्य के 168 इंटर कॉलेजों के लगभग दो लाख छात्रों का भविष्य संकट में था, लेकिन राज्य सरकार ने इन छात्रों को प्लस टू स्कूलों में समायोजित करने का निर्णय लिया है।

 

इसके लिए सभी प्लस टू स्कूलों में डीएमएफटी (DMFT) फंड से चार-चार कमरों वाले भवनों का निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि न केवल भवन बल्कि पढ़ाई के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles