झारखंड: दो सगी बहनों के साथ हैवानियत, लिफ्ट देने के बहाने युवक ने स्कूटी पर कर लिया किडनैप, फिर दोस्तों को बुलाकर सभी के सामने किया गंदा काम
Jharkhand: Two sisters were brutally kidnapped on a scooter by a young man on the pretext of giving them a lift, then called his friends and committed the crime in front of everyone.

Jharkhand Crime News : झारखंड के गुमला जिले से एक शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। दो नाबालिग सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। घटना 14 नवंबर की रात की है, जब दोनों बहनें सिसई थाना क्षेत्र के जायरा गांव में लगे जतरा (मेले) को देखने गई थीं। मेला देखने के बाद शाम होते ही वे पैदल अपने घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में उनके साथ जो हुआ, उसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
स्कूटी सवार युवक ने दिया घर छोड़ने का झांसा
रात करीब 8 बजे जब दोनों बहनें अपने गांव की ओर जा रही थीं, तभी स्कूटी पर सवार एक युवक उनके पास आया। उसने खुद को मददगार बताते हुए दावा किया कि वह उन्हें सुरक्षित घर छोड़ देगा। नाबालिग बहनों ने युवक की बातों पर भरोसा कर लिया और उसकी स्कूटी पर बैठ गईं।
लेकिन यह भरोसा उनके लिए भयावह अनुभव में बदल गया। युवक स्कूटी को सीधे आताकोरा गांव के पास स्थित पतरा इलाके की ओर ले गया, जो काफी सुनसान और अंधेरा था। वहां पहुँचकर उसने स्कूटी रोक दी और पहले से तय योजना के तहत अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया।
अंधेरे में दरिंदगी, बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
कुछ ही देर में कई युवक पतरा जंगलनुमा क्षेत्र में इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों नाबालिग बहनों के साथ बारी-बारी से जबरन दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि दोनों बहनें किसी तरह अपने गांव तक पहुंचीं।
डरी-सहमी और सामाजिक डर से घिरी दोनों बच्चियों ने तत्काल परिजनों को कुछ नहीं बताया। दो दिन बाद, 16 नवंबर को उन्होंने साहस जुटाकर मां को पूरी घटना बताई। परिवार ने तुरंत भरनो थाना पहुँचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
एसपी ने गठित की विशेष टीम, तीन आरोपी गिरफ्तार
गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस की विशेष टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक निम्नलिखित हैं—
• विश्वास उरांव (20 वर्ष) — निवासी: आताकोरा गांव
• बीरबल उरांव (19 वर्ष) — निवासी: डाडकेसा सरना टोली
• प्रकाश उरांव (19 वर्ष) — निवासी: डाडकेसा
पुलिस के अनुसार, इस घिनौने अपराध में और भी आरोपी शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।भरनो पुलिस ने दोनों पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजने के बाद उनका बयान न्यायालय में दर्ज कराया। वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया।









