झारखंड में निकला आलू में शराब , जांच टीम भी रह गयी हैरान, 75 लाख रुपये से ज्यादा की है शराब

Jharkhand News: आलू के बोरे से शराब का जखीरा मिला है। बरामद हुई शराब को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। दावा किया जा रहाहै कि शराब को दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह उत्पाद विभाग ने सर्चिंग चलाया, जिसके बाद ये सफलता मिली। जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग ने बंगाल से बिहार जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। अब उत्पाद विभाग इस बात की पड़ताल कर रही है कि शराब नकली है या असली।
ट्रक के ऊपर आलू की बोरियां लदी थीं, जबकि अंदर शराब की पेटियां. ट्रक में शराब की कुल 8 सौ पेटियां मिली हैं, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख आंकी गई है। इस दौरान एक कार भी जब्त की गई है, जो ट्रक को स्कॉट कर रही थी। बताया जा रहा है कि जिन शराब की पेटियों को बरामद किया गया है, उसमें मेड इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है।
उत्पाद विभाग ने बताया कि तस्कर कृषि उपज के इस्तेमाल को ढाल बनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं, ताकि जांच से बचा जा सके. तस्करों की योजना शराब को बिहार भेजने की थी लेकिन समय पर सूचना मिल गई और शराब को जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबार से राज्य को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था।
विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी। मौके पर से हरिंदर सिंह, बिंदर सिंह, हरपीत सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्राथमिक पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिसके आधार पर उत्पाद विभाग तस्कर नेटवर्क को खंगाल रहा है। यह कार्रवाई तस्करों और माफिया के खिलाफ बड़ी उपलब्धि है। विभाग का दावा है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और बड़ी कामयाबी मिल सकती है। उत्पाद विभाग नेटवर्क की तलाश में जुटी है।









