झारखंड: गर्लफ्रेंड के चक्कर में बन गया लूटेरा, प्रेमिका मांगती थी महंगे-महंगे गिफ्ट, प्रेमी ने बना लिया लूटेरों का गैंग, 10 गिरफ्तार
Jharkhand: Became a robber because of girlfriend, girlfriend used to demand expensive gifts, boyfriend formed a gang of robbers, 10 arrested

जमशेदपुर। ये मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज है। जब सर चढ़कर बोलती है, तो अच्छे का अहसास होता है और बुरे की परवाह…। ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर में सामने आया, जहां अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक आशिक लूटेरा बन गया। लूटी गयी रकम देकर युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट्स देता था।
इन युवकों का गैंग इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाता था और साथ ही मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लुटता भी था। पुलिस ने इस मामले में गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा का है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों के पास से देशी कट्टा, 02 जिंदा गोली, कार, बाइक और मोबाइल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने और उन्हें महंगे गिफ्ट्स देने के लिए ये काम करते थे।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में इन युवकों का गैंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट का रील बनाता था. लेकिन, इन युवकों ने धीरे-धीरे लूटपाट का काम शुरू कर दिया। ये युवक हथियार दिखाकर लोगों को लूटते थे. शहर के कई लोगों ने इस बाइक गैंग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी थी।