झारखंड : सावधान! अगले कुछ घंटों में होने वाली है 9 जिलों में भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया RED Alert, पढ़िये पूरा अलर्ट
Jharkhand: Be careful! Heavy rain is going to happen in 9 districts in the next few hours, Meteorological Department has issued RED Alert, read the full alert

Jharkhand Rain Red Alert : झारखंड में भीषण बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में झारखंड के 9 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों के अपील की है, कि वो बिना कारण घरों से बाहर नहीं निकले और वज्रपात की सूरत में पेड़ के नीचे खड़े ना रहे। एक जुलाई को उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम रहने पर सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के रांची समेत नौ जिले में अगले दो घंटे में जोरदार बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इस बाबत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बादल गरज रहे हैं, इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है झारखंड के जिन नौ जिलों में अगले दो घंटे में जोरदार बारिश होगी, उन जिलों में रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ़, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। 30 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इस बाबत रेड अलर्ट जारी किया गया है।