Jharkhand Breaking: देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में सीधी टक्कर, 12 से ज्यादा मौत कई गंभीर

देवघर: झारखंड के देवघर ज़िले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी बस की गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया। श्रद्धालु में चीख पुकार मच गई।
क्या है मामला
देवघर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया मोड़ के समीप आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन कांवरियों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. जबकि अधिकारी 9 मौत की पुष्टि कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब उस वक्त हुआ जब कांवरियों से भरी बस जमुनिया मोड़ से गुजर रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
यह हादसा देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त 32 सीट वाली बस में बड़ी संख्या में कांवड़िए सवार थे। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया, “बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट में पांच मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 9 हो गई।”
वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार, घायलों की संख्या अधिक है और उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।स्वास्थ्य टीम घायलों का इलाज में लगी है। मौके पर वरीय पदाधिकारी जमे हैं।









