झारखंड DA बढ़ा: कैबिनेट का बड़ा फ़ैसला, 6% महंगाई भत्ता बढ़ा, इन फैसलों पर भी लगी मुहर
Jharkhand DA increased: Cabinet's big decision, DA increased by 6%, these decisions were also approved

Jharkhand Cabinet Meeting Decesion: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की अहम बैठक में कई बड़े और जनहितकारी फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में कुल 27 एजेंडों को स्वीकृति दी गई, जिसमें मानसून सत्र की तारीख से लेकर पेंशन योजना, महंगाई भत्ता और बुनियादी ढांचे के विकास तक शामिल हैं।
DA में 6% की बढ़ोतरी
राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है। इससे सरकारी कर्मचारियों की जेब में थोड़ी राहत जरूर आएगी। हेमंत सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि (Jharkhand DA Hike) की है।
कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सेशन (Jharkhand Monsoon Session) पर मुहर लगी। मानसून सत्र एक से 7 अगस्त तक होगा।
इसी के साथ, हेमंत सरकार ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्नेहा सिंह तथा डॉ. सिद्धार्थ को सेवा बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों ही डॉक्टर लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे।
हेमंत सरकार ने एक और अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। थानों में 1255 चार पहिया तथा 1697 दो पहिया वाहन खरीदे जाएंगे। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।