झारखंड: DGP अनुराग गुप्ता को अब मिलेगी सैलरी, लेकिन रिकवरी का भी है चांस, जानिये अभी सैलरी को लेकर क्या निकला है आप्शन
Jharkhand: DGP Anurag Gupta will now get salary, but there is also a chance of recovery, know what option has come out regarding salary

Jharkhand DGP News: बिना वेतन के DGP के तौर पर काम कर रहे IPS अनुराग गुप्ता को अब सैलरी मिलनी शुरू हो जायेगी। उन्हें कोर्ट के फैसला आने तक प्रोविजनल पे-स्लीप से सैलरी दी जायेगी। हालांकि कोर्ट का फैसला तय करेगा, उनकी सैलरी का निर्णय किस तरह से होगा। दलअसल रिटायरमेंट के बाद से ही डीजीपी की सैलरी बंद हो गयी थी। उनकी अबसेंटी ही नहीं भेजी जा रही थी।
हालांकि अब डीजीपी अनुराग गुप्ता को प्रोविजनल पे-स्लीप महालेखाकार की तरफ से जारी कर दिया गया है। हालांकि शर्त ये भी है कि यदि कोर्ट अनुराग गुप्ता के खिलाफ फैसला सुनाता है, तो उनके वेतन की रिकवरी हो जाएगी।
आपको बता दें कि अनुराग गुप्ता की डीजीपी के रूप में नियुक्ति को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर है। केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल को उन्हें रिटायर मान लिया है। राज्य सरकार की तरफ से एक्सटेंशन के भेजे प्रस्ताव को भी केंद्र ने अमान्य कर दिया है। हालांकि केंद्र के फैसले से इतर हेमंत सरकार ने अभी तक अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाये रखा है।
केंद्र सरकार के फैसले के अनुरूप अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर हो गये हैं, लिहाजा महालेखाकार ने अनुराग गुप्ता का अप्रैल महीने का पे-स्लीप जारी करते हुए उसे शून्य कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने महालेखाकार को पत्र भेजकर सूचित किया था कि अनुराग गुप्ता की डीजीपी पद पर नियुक्ति सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार की गई है।
राज्य सरकार की तरफ से अनुरोध किया गया था कि उनका पे-स्लीप जारी किया जाए ताकि वेतन की निकासी की प्रक्रिया पूरी की जा सके। जिसके बाद अब खबर है कि महालेखाकार ने प्रोविजनल पे स्लीप जारी कर दिया है। लिहाजा अब कोर्ट के फैसले पर ही डीजीपी के कार्यकाल और उनके वेतन को लेकर फैसला टिका है।