झारखंड DSP प्रमोशन ब्रेकिंग: इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोशन मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सीनियरिटी लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी
Jharkhand DSP Promotion Breaking: Hearing in High Court on Inspector to DSP promotion case, notice issued on petition challenging seniority list

Jharkhand Police Promotion: झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोशन में कानूनी पेंच फंसता जा रहा है। झारखंड हाईकोर्ट में इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें सीनियरिटी लिस्ट की वैधता को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति दीपक रौशन की बैंच में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पंकज भूषण एवं अन्य की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने दलीलें पेश कीं। याचिका में यह कहा गया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को भेजी गई वरिष्ठता सूची त्रुटिपूर्ण है। अगर, इस आधार पर प्रमोशन दिया गया, तो योग्य और वरिष्ठ अधिकारियों के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।
अदालत ने इस मामले में सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया कि याचिका पर अंतिम निर्णय का सीधा प्रभाव प्रमोशन प्रक्रिया पर पड़ेगा।
64 इंस्पेक्टर बनेंगे डीएसपी
दरअसल राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने डीएसपी पद के लिए 64 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के नामों की सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर फाइल JPSC को भेज दी थी। अब इस सूची के आधार पर जल्द ही JPSC द्वारा बोर्ड बैठक आयोजित कर प्रमोशन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना था।
लेकिन याचिका की सुनवाई और कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस प्रक्रिया पर कानूनी विराम की संभावना बन गई है।
कोर्ट में क्या दी गयी है दलील
वरिष्ठता सूची में गड़बड़ियों का आरोप।
पारदर्शिता और न्यायसंगत मूल्यांकन की मांग।
योग्य अधिकारियों के हितों के साथ खिलवाड़ की आशंका।