Jharkhand DSP Promotion: झारखंड में 64 इंस्पेक्टर प्रमोशन होकर डीएसपी बने, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखिये पूरी लिस्ट

Jharkhand DSP Promotion: 64 inspectors in Jharkhand got promoted to DSP, state government issued order, see full list

Jharkhand DSP Promotion News: झारखंड में चिर प्रतिक्षित डीएसपी प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस निरीक्षकों, परिचारी प्रवर एवं समकोटि से पुलिस उपाधीक्षकों के पद पर प्रोन्नति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

 

 

इंसपेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए अध्यक्ष, झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची की अध्यक्षता में 17 जून, 2025 को डीपीसी हुई थी। विभागीय प्रोन्नति बैठक की अनुशंसा और राज्य सरकार के अनुमोदन के आधार पर प्रोन्नति दी है।

 

 

इस सम्बंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, 64 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है।

पूरी सूची इस प्रकार है-..

Related Articles