झारखंड: इंजीनियर दुल्हन ने शादी के सातवें दिन दे दी जान, 17 मई को हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Jharkhand: Engineer bride committed suicide on the seventh day of marriage, got married on May 17, awaiting post-mortem report

पलामू। नवविवाहिता साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत से इलाके में हड़कंप है। 17 मई को ऋषिका सिन्हा की शादी हुई थी, लेकिन सात दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थिति में ऋषिका की मौत हो गयी। मामला पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धागरडीहा गांव का है। जहां नवविवाहिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी है।
मृतका की पहचान ऋषिका सिन्हा के रूप में हुई है, जिनकी शादी महज सात दिन पहले 17 मई को अनुज कुमार सिन्हा से हुई थी। ऋषिका दिल्ली की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। गुरुवार रात करीब 10 बजे उनका शव ससुराल में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर शुक्रवार को पटना के आलमगंज से पहुंचे परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का आरोप – यह आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या है
मृतका के पिता महेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। उन्होंने बेटी के पति अनुज कुमार सिन्हा, सास-ससुर और चार भाइयों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नावाजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।