झारखंड: गजब का मामला! चोरी करने घुसा चोर, चोरी करते-करते मंदिर के अंदर ही सो गया, सुबह पुजारी ने देखा तो…

Jharkhand: Amazing case! A thief entered the temple to steal, while stealing he fell asleep inside the temple, when the priest saw him in the morning...

रांची। झारखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां मंदिर में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर को इतनी नींद आ गई कि, वह चोरी छोड़कर मंदिर में ही सो गया। सुबह जब पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो चोर को मंदिर में सोते हुए देखा।

 

पुजारी ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजधानी रांची के करीब एक गांव का है। जहां प्राचीन शिव मंदिर में ये पूरी घटना घटी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में रात के करीब 2:00 बजे एक युवक चोरी की नीयत से अंदर दाखिल हुआ था। वह मंदिर के ताले को तोड़कर अंदर घुसा उसका मकसद मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दान पत्र में जमा पैसे को चुराने की थी। लेकिन ईश्वरीय शक्ति देखिए, कि चोर को मंदिर के अंदर दाखिल होते ही इतनी जोर की नींद आ गई कि वह मंदिर की जमीन पर ही सो गया।

 

फिर सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो चोर को अंदर सोता देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक चोरी के दौरान ही चोर को नींद आई। क्योंकि सोते हुए चोर के सामने एक थैली में चांदी का एक छोटा त्रिशूल कुछ सिक्कों से भरी थैली मौजूद थी। अंदर मंदिर में हल्की ठंडक थी लिहाजा उसे नींद आ गई और फिर वह वही सो गया।

 

सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो चोर को सामान के साथ खर्राटा लेते पाया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ में उसके पास से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है।कुछ लोग इसे ईश्वरीय शक्ति बता रहे हैं तो कुछ लोग चोर की बेवकूफी पर हंस भी रहे हैं । फिलहाल कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles