झारखंड- भीषण एक्सीडेंट: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की गयी जान, दो की हालत नाजुक

Jharkhand- Horrible accident: Car and truck collide violently, three people of same family including father and son die, two in critical condition

Jharkhand Accident News: कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक परिवार पूजा में शामिल होने के बाद अपनी बहन के घर से लौट रहा था। इसी दौरान कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद की है।

 

हादसे में मृतक तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों में छोटू तुरी ( 50 वर्ष ), राजन तुरी ( 25 वर्ष ) एवं लीलो तुरी ( 45 वर्ष ) शामिल है, वहीं हादसे में संगीता देवी और रानी देवी घायल हैं। घटना बेंगाबाद थाना इलाके के दामोदरडीह के पास ये दुर्घटना घटी है। मृतक और घायल जमुआ थाना इलाके के जारंगडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

परिजनों के मुताबिक बताया जाता है कि लीलो तुरी आषाढी पूजा में शामिल होने अपनी बहन के घर महुआर आया था। पूजा के बाद देर रात लगभग 2 बजे सभी एक स्विफ्ट कार पर सवार होकर वापस जा रहे थे। दामोदरडीह स्थित मोछू लायन होटल के पास ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के बाद ट्रक का तीन टायर ब्लास्ट कर गया।

 

इधर, घटना के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर फरार हो गया और आगे एक पेट्रोल पंप के पास वाहन को खड़ा कर दिया। कार में बुरी तरह से जख्मी संगीता देवी और रीना देवी समेत पांच को सदर अस्पताल भेजा गया, जिसमें चिकित्सक ने छोटू तुरी ( 50 वर्ष ), राजन तुरी ( 25 वर्ष ) एवं लीलो तुरी ( 45 वर्ष ) को मृत घोषित कर दिया, जबकि संगीता और रीना का इलाज चल रहा है।

 

घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, मृतक के परिचित भीमलाल तुरी का कहना है कि ट्रक ने ही पीछे से टक्कर मारी है। घटना में मरे सभी गोतिया है, जबकि मृतक छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles