झारखंड: दादी-पोते की ले ली जान, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही मामले की जांच
Jharkhand: Grandmother and grandson were killed, the crime was committed by entering the house, police is investigating the case

लोहरदगा। दादी और पोते की हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव निवासी विनोद उरांव के 17 वर्षीय पुत्र रितेश उरांव और रामविलास उरांव की 60 वर्षीया पत्नी और रितेश उरांव की दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में एक युवक और उसकी दादी की हत्या कर दी गयी। पुलिस के मुताबिक रितेश उरांव की हत्या गला और सिर के पीछे के भाग में तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है, जबकि बरिया उरांव की हत्या गला दबाकर की गयी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों का शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाया गया है। घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी भनक भी नहीं लगी कि घर में दो-दो सदस्यों की हत्या हो चुकी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। सुबह जब घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में गए तो वहां पर रितेश और बरिया उरांव का शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में जांच और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक बरिया उरांव के पुत्र बिनोद उरांव ने बताया कि हत्या के पीछे परिवारिक विवाद है। उनके जीजा ने इस घटना को अंजाम दिया है।