Jharkhand: आज से दूध हो गया महंगा …छेना, खोवा मिल्क प्रॉडक्ट की दामों में भी बढ़ोतरी

Ranchi: आज से झारखंड में दूध पीना महंगा हो गया है। बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका लगा है। सोमवार 12 मई से ये बढ़ोतरी लागू कर दी गई है। मेधा डेयरी ने भी दूध और मिल्क प्रॉडक्ट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी सोमवार से लागू कर दी गई.
डेयरी के सभी प्रकार के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जबकि, आधा लीटर दूध में एक रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. कंपनी ने स्लिम, ताजा, शक्ति, शक्ति स्पेशल और काउ मिल्क के साथ-साथ मिल्क प्रॉडक्ट खोवा दूध और छेना दूध के दाम में भी बढ़ोतरी की है.
मेधा डेयरी के एमडी जयदेव बिश्वास ने कहा कि लागत मूल्यों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. नयी कीमत सोमवार से लागू हो गई। इस बढ़ोतरी से आम आदमी को झटका लगा है। दूध एक आम जरूरत है जिस वजह से हर घरों में इसकी खपत होती है। इस बढ़ोतरी से आम आदमी के बजट पर भी असर पड़ेगा।