झारखंड: पति ने पत्नी का धोया सिंदूर, फिर प्रेमी से भरवा दी मांग, दो बच्चों की मम्मी आपत्तिजनक हाल में पकड़ायी, शादी के 10 साल बाद चढ़ा प्यार का खुमार

Jharkhand: Husband washed off the sindoor of his wife, then made his lover fill the parting, mother of two children caught in objectionable condition, intoxication of love after 10 years of marriage

Jharkhand News: पत्नी को आशिक की बांहों में देख पति ने अपना आपा खो दिया, पहले तो अपने ही हाथों से पत्नी की मांग में लगा अपने नाम के सिंदूर को धोया और फिर प्रेमी के हाथों पत्नी की मांग में सिंदूर डलवा दिया। प्रेमी झारखंड के रांची का रहने वाला है, जबकि दो बच्चों की प्रेमिका मां सहरसा की रहने वाली है।

 

पूरा मामला बिहार के सहरसा जिले का है। जहां दो बच्चों की मम्मी को आशिकी का बुखार ऐसा चढ़ा कि पति के प्यार को तोड़कर वो प्रेमी के बांहों में पहुंच गयी। जानकारी के मुताबिक सहरसा में 2 बच्चों की मम्मी को रिश्तेदार और ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पहले तो प्रेमी की हाथ-पैर बांधकर पहले पिटाई की, फिर दोनों की शादी करवा दी।

 

महिला की पहचान बैजनाथपुर निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) और युवक की पहचान झारखंड के रांची निवाली बाबुल उर्फ वरुण मुखर्जी के रूप में हुई है। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक के हाथ-पैर बांध दिए हैं।

 

पति ने धोयी मांग, फिर प्रेमी ने किया सिंदूरदान

वीडियो में महिला का पहला पति मांग से सिंदूर धोते दिख रहा है। इसके बाद लड़के के हाथ-पैर से रस्सी खोलता है। उसे सिंदूर देकर महिला की मांग में लगाने को कहता है। युवक से 5 बार मांग में सिंदूर भरवाया जाता है। शादी के बाद खड़े लोग ताली बजाते दिखते हैं। महिलाओं ने गीत भी गया।

 

कैटिन में काम करने वाले हो गया प्यार 

मिली जानकारी के मुताबिक आरती की शादी 10 साल पहले राकेश से शादी हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। एक 7 साल और दूसरा 9 साल का है। आरती का पति लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने चाय की दुकान चलाता है। वहीं, चाय दुकान के सामने कैंटीन में बाबुल काम करता था। इसी दुकान में आरती और बाबुल की बातचीत शुरू हुई, फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था।

 

महिला की रिश्तेदारों और ग्रामीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा। इसके बाद युवक को अर्धनग्न किया और दोनों को जमकर पिटाई की, फिर जबरन दोनों की शादी करवाई। घायल पति-पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

इधर, आरती ने बताया कि ‘पिछले 8 दिनों से पति विवाद चल रहा था। वो खाना भी नहीं खा रही थी। आरती ने बताया कि रात में उसे तेज भूख लगी तो बाबुल को फोन किया। वो कैंटिन से खाना लेकर पहुंचा था। इसी दौरान भसुर, ससुर समेत अन्य ग्रामीणों ने बाबुल को पकड़ लिया। इन लोगों ने उसकी पिटाई कर रूम में बंद कर दिया।’ इसके बाद पति को फोन कर बुलाया गया। वो मौके पर पहुंचे और मारपीट की। फिर पति ने उसकी मांग धोई और बाबुल से शादी करवा दी गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है।

Related Articles