झारखंड IPS अवार्ड : झारखंड पुलिस सेवा के 9 अफसर बनेंगे IPS, IPS प्रमोशन के लिए UPSC ने तय की नई तारीख, 10 नवंबर को होगी DPC बैठक, डीजीपी के शामिल होने पर सस्पेंस

Jharkhand IPS Award: Nine officers of the Jharkhand Police Service will become IPS officers. UPSC has set a new date for IPS promotions. The DPC meeting will be held on November 10th. There is still some suspense over the DGP's participation.

IPS Promotion: झारखंड पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग में प्रोन्नति को लेकर अटकी प्रक्रिया अब आगे बढ़ रही है। UPSC ने प्रमोशन कमिटी की बैठक 10 नवंबर को निर्धारित की है। इस बैठक में 9 रिक्त पदों के लिए 17 सीनियर DSP के नामों पर विचार होगा, साथ ही कोर्ट-निर्देशित ASP अविनाश कुमार का मामला भी शामिल है।

 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य से मिले अनुरोध पर 10 नवंबर 2025 को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक निर्धारित कर दी है। इस बैठक में IPS के 9 रिक्त पदों के लिए 17 वरिष्ठ उपाधीक्षक (DSP) के नामों पर विचार होगा।गौरतलब है कि इस बैठक में जाप-2 टाटीसिलवे में पदस्थापित एडिशनल एसपी अविनाश कुमार का नाम भी शामिल होगा, जिनके मामले में कोर्ट ने UPSC को विचार करने का निर्देश दिया है। हालांकि UPSC ने अभी बैठक के संचालन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, जिसके चलते कुछ पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

 

DGP अनुराग गुप्ता की उपस्थिति फिर सवालों में

बैठक में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की उपस्थिति को लेकर स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है।बीते 13 अगस्त को प्रस्तावित बैठक डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर पैदा हुए विवाद के कारण स्थगित कर दी गई थी। UPSC ने उन्हें डीजीपी के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वे बैठक में शामिल नहीं हुए। उस समय बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे तत्कालीन मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता को लौटना पड़ा था।

 

UPSC का तर्क था कि केंद्र सरकार ने अनुराग गुप्ता को 30 अप्रैल से सेवानिवृत्त मानते हुए राज्य सरकार को सेवा विस्तार को असंवैधानिक करार दिया है। केंद्र ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर उन्हें डीजीपी पद से हटाने का निर्देश भी दिया था।

राज्य सरकार ने किया था UPSC पर दबाव

बैठक रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने सितंबर में UPSC को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि या तो अनुराग गुप्ता को बैठक में डीजीपी के रूप में शामिल कराया जाए या फिर बिना DGP के ही प्रमोशन प्रक्रिया पूरी की जाए, क्योंकि पात्र अधिकारी अपने वैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं। इसके बाद UPSC ने अब 10 नवंबर की तारीख तय कर दी है।

 

इस बैठक में मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह सचिव वंदना दादेल के शामिल होने की पुष्टि है, लेकिन DGP के रूप में अनुराग गुप्ता के नाम पर UPSC की स्वीकृति अभी स्पष्ट नहीं है।

 

किन 17 DSP के नामों पर होगा विचार?

IPS प्रमोशन के लिए इन 17 वरिष्ठ DSP के नाम भेजे गए हैं:शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक और समीर कुमार तिर्की।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles