Jharkhand IPS News:कपिल चौधरी जैप-3, सौरभ को जैप-1 के कमांडेंट का एडिश्नल चार्ज, आठ आईपीएस अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
Jharkhand IPS News: Kapil Chaudhary JAP-3, Saurabh given additional charge of JAP-1 Commandant, eight IPS officers got additional charge

Jharkhand IPS News। राज्य में IPS अफसरों के ट्रांफसर-पोस्टिंग की वजह से कई ज़िलों में एसपी-समादेष्टा के पद खाली थे। लिहाजा, प्रशासनिक कामकाज और वेतन संबंधी प्रक्रिया में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने त्वरित निर्णय लेते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक इन पदों पर नियमित पदस्थापन नहीं होता, तब तक ये अधिकारी संबंधित पदों का कार्यभार संभालेंगे। यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया।
किसे मिला कौन-सा अतिरिक्त प्रभार?
• सौरभ – वर्तमान में जैप-10 होटवार के समादेष्टा हैं, अब उन्हें जैप-1 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
• कपिल चौधरी – एसपी ग्रामीण धनबाद, अब जैप-3 गोविंदपुर धनबाद के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
• राजकुमार मेहता – एसपी जामताड़ा, अब आइआरबी-1 जामताड़ा के समादेष्टा का प्रभार भी उनके पास रहेगा।
• सुमित कुमार अग्रवाल – एसपी चतरा, अब आइआरबी-3 चतरा के समादेष्टा का अतिरिक्त दायित्व भी निभाएंगे।
• हरिश बिन जमां – एसपी गुमला, को आइआरबी-5 गुमला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
• मुकेश कुमार – एसपी गोड्डा, को आइआरबी-8 गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
• ऋत्विक श्रीवास्तव – एसपी नगर धनबाद, को अब एसपी रेल धनबाद का अतिरिक्त दायित्व भी निभाना होगा।
• ऋषभ गर्ग – एसपी ग्रामीण जमशेदपुर, को एसपी रेल जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस मुख्यालय का यह कदम प्रशासनिक सुचारूता और ज़मीनी कामकाज में निरंतरता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।