Jharkhand जवान की मौत: श्रावणी मेला में नियुक्त जवान की मौत,शोक की लहर

Shravani Mela 2025: देवघर के राजकीय श्रावणी मेला से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।ड्यूटी पर तैनात झारखंड पुलिस के गढ़वा जिला बल के 38 वर्षीय जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. जवान का नाम वरदान मुर्मू है. वह मेला के दौरान नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज ओपी संख्या 11 में प्रतिनियुक्त था।

गढ़वा जिला बल में था कार्यरत

जवान के संबंध में बताया जा रहा है कि वो मूल रूप से रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के चपकोपी गांव का रहनेवाला था,  गढ़वा जिला बल में कार्यरत था, वर्तमान में उसकी ड्यूटी श्रावणी मेला में लगी थी। ड्यूटी पर जाने से पहले ही वरदान उरांव की तबीयत ठीक नहीं थी. बावजूद उसने अपनी ड्यूटी निभायी. अन्य जवानों ने बताया कि वरदान उरांव हमेशा समय पर ड्यूटी निभाने वाले, जिम्मेदार और अनुशासित पुलिसकर्मी थे.

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम ड्यूटी के दौरान ही जवान की अचानक तबियत बिगड़ गई।अचानक तबीयत बिगड़ने से जवान को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और अन्य जवानों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवाया.

 स्थिति की गंभीरता की देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे तत्काल वार्ड में भर्ती कर दिया. हालत में सुधार न होता देख चिकित्सक ने बुधवार की सुबह हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिला व पुलिस प्रशासन की पहल पर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. उसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी.जवान की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ गई।घटना की सूचना उसके मूल पदस्थापन स्थान और परिवार जनों की दे दी है है।

Related Articles