झारखंड- जवान की हत्या: लव ट्राइंगल मे हुई थी जवान की गोली मारकर हत्या, छठ के दौरान हुए मर्डर मामले में पुलिस का चौकाने वाला खुलासा, कातिल गिरफ्तार
Jharkhand: Soldier was shot dead in a love triangle; police make shocking revelations in the Chhath murder case; murderer arrested.

बोकारो। जवान की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 27 अक्टूबर को हुई हत्या के राज पर पड़ा पर्दा उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का एंगल भी जुड़ा हुआ है। मामला बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र का है, जहां छठ के संध्या अर्घ्य के दौरान आईआरबी जवान अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी बलराम तिवारी और उसके सहयोगी सूरज कुमार को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम-प्रसंग के विवाद में हत्या होने की बात सामने आई है।चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गायघाट छठ घाट पर हुई वारदात में नामजद मुख्य आरोपी बलराम तिवारी को पुलिस ने उसके सहयोगी सूरज कुमार के साथ धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और वारदात में शामिल बाइक बरामद की गई है।यह जानकारी चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया।
मामूली विवाद फिर चल गयी गोली
गायघाट छठ घाट पर पहुंचे बलराम तिवारी और युवक अंकित मंडल के बीच एक लड़की को लेकर विवाद और बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।इसी बीच मौजूद आईआरबी जवान अजय कुमार ने स्थिति संभालने और झगड़ा रोकने की कोशिश की। बीच-बचाव करते हुए जवान ने बलराम तिवारी को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ से बौखलाए बलराम ने तुरंत पास के घर से पिस्तौल लाकर अजय कुमार पर गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से जवान की मौत हो गई।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
एसडीपीओ के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया कि बलराम तिवारी की एक लड़की से दोस्ती थी, लेकिन हाल के दिनों में उस लड़की का संपर्क अंकित मंडल से बढ़ गया था। इसी बात को लेकर बलराम और अंकित के बीच विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी दोनों इसी मुद्दे पर भिड़ गए थे।पुलिस के अनुसार, अजय कुमार की हत्या का सीधा कारण बीच-बचाव के दौरान मारा गया थप्पड़ था, जिसने आरोपी को क्रोधित कर दिया और उसने जान लेने जैसा कदम उठा लिया।
हत्या के बाद उबाल, 6 घंटे जाम रहा मुख्य मार्ग
जवान की हत्या की घटना ने क्षेत्र के लोगों को अंदर तक झकझोर दिया। वारदात के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और स्थानीय नागरिकों ने बोकारो–चास मुख्य मार्ग पर करीब 6 घंटे तक जाम लगा दिया। भीड़ आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटाया गया।









