झारखंड: लग्जरी कार…खुबसूरत गर्लफ्रेंड और हाथ में पिस्टल, मोस्ट वांडेट साहिल खान को पुलिस ने दबोचा, प्रेमिका संग बड़ी वारदात की फिराक में था..
Jharkhand: Luxury car...beautiful girlfriend and pistol in hand, most wanted Sahil Khan arrested by police, he was planning a big crime with his girlfriend.

Jharkhand Crime news: गर्लफ्रेंड के साथ लग्जरी कार में घूम रहा मोस्ट वांटेड क्रिमनल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दरअसल पलामू और गढ़वा के अपराधी सोहेल खान की तलाश पुलिस को काफी वक्त से थी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा है। उसके पास से एक देसी पिस्टल मैगजीन और 80 हजार रु नगद कैश मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अब मामले की जांच में जुट गई है।
गिरफ्तारी के वक्त उसकी कार में राजस्थान की 20 वर्षीय युवती नंदिनी सांगत मौजूद थी। पुलिस ने युवती को भी न्यायिक हिरासत भेजा गया है। गिरफ्तार युवती राजस्थान में धौलपुर जिला के कोलारी थाना क्षेत्र स्थित बरा गांव की रहने वाली है। वहीं सोहेल मूल रूप से गढ़वा थाना के उजरी मोहल्ला का निवासी है। उसके खिलाफ रंगदारी, छिनतई और एन०डी०पी०एस० के कई कांड दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की कार में एक महिला और एक पुरुष अवैध हथियार लेकर रांची से कुड़ू की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए लिए जा रहे हैं। इस आधार पर खलारी के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव से थोड़ी दूर साजिद कार वॉशिंग सेंटर के पास संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच काले रंग की क्रेटा कार आ पहुंची. उसको जब रोकने की कोशिश की गई तो चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तार सोहेल खान के ऊपर झारखंड के पलामू के गढ़वा, डाल्टनगंज, नगर उंटारी में कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें छिनतई, रंगदारी, NDPS समेत कई संगीन अपराध शामिल है।
पुलिस ने एक हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है, जिसका नंबर JH -10DB- 0184 है. इसके साथ ही एक लोडेड पिस्तौल, गोलियों से भरी एक मैग्जीन और 8 जिंदा गोलियां बरामद की हैं। यही नहीं दोनों के पास से 80,000 रुपए नगद, सोने की अंगूठियां और दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।