झारखंड: इंसान की जान की कीमत सिर्फ 50 रुपये, अनाउल हत्या मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

Jharkhand: The price of a human life is only Rs 50, sensational disclosure by police in Anaul murder case

गिरिडीह। इंसान की जान आज के दौर में इतनी सस्ती हो गयी है, कि जानकर भी आप हैरत में पड़ जायेंगे। सिर्फ 50 रुपये के लिए एक युवक की जान ले ली गयी। पुलिस गिरिडीह के बेंगाबाद में हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सिर्फ 50 रुपया बकाये को लेकर हुई कहासुनी ने एक 30 वर्षीय युवक की जान ले ली।

 

दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह मस्जिद के पास हुई इस वारदात में अनाउल अंसारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद मकसूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

 

घटना का खुलासा करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव ने बताया कि रविवार रात अनाउल अंसारी अपनी पत्नी के साथ नए घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आरोपी मकसूद ने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी के बीच 200 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक ने आरोपी से 200 रुपये उधार लिए थे, जिसमें से 150 रुपये चुका दिए गए थे। बचे हुए 50 रुपये की मांग पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया।

 

इस घटना को लेकर एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में एसडीपीओ सदर, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी शामिल रहे। छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles