झारखंड: “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” झारखंड के इस शहर में लागू हो गया ये सख्त नियम, पुलिस करेगी पेट्रोल पंपों पर मानिटरिंग, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई…
Jharkhand: "No helmet, no petrol" This strict rule has been implemented in this city of Jharkhand, police will monitor petrol pumps, action will be taken against those who break the rules...

Jharkhand News: बाइक सवारों के लिए अब नया रूल लागू हो गया है। अब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। डीसी के निर्देश के बाद अब पुलिस विभाग ने भी सख्ती से मानिटरिंग शुरू कर दी है। झारखंड के जमशेदपुर में पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का नया नियम लागू किया गया है।
इस नियम के तहत अब बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों व कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक भी की, जिसमें इसमें डीटीओ धनंजय और ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पुलिस अफसरों ने बैठक में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि सड़क हादसे में रोक लगायी जा सके। दरअसल जमशेदपुर में जुलाई माह में 24 सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई. इनमें 9 लोगों की जान केवल इसलिए गयी, क्योंकि उन्होंने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था. वहीं, 16 गंभीर घायल में से 5 लोगों की जान हेलमेट पहनने के कारण बच पायी।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दें। पंप पर “नौ हेलमेट नो पेट्रोल” के साइन बोर्ड भी लगायें, ताकि नागरिकों को नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके।
इस अभियान के तहत प्रशासन ने चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य करने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही है। पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की गयी है, ताकि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।