झारखंड: नर्स और फार्मासिस्ट का लव, सेक्स व धोखा: हॉस्पीटल से शुरू हुआ प्यार, हवालात में जाकर हुआ खत्म, नर्स की FIR पर…

Jharkhand: Love, sex and betrayal of nurse and pharmacist: Love started in hospital, ended in jail, FIR filed by nurse...

रांची। प्यार अगर सच्चा हो तो ज़िंदगी संवर जाती है, लेकिन अगर उसमें छल और धोखा हो, तो वही प्यार मौत से भी बदतर सज़ा बन जाता है। झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अस्पताल की एक नर्स को उसके ही सहकर्मी फार्मासिस्ट ने प्यार के नाम पर धोखा दे दिया।

 

बताया जा रहा है कि रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कार्यरत एक महिला नर्स और फार्मासिस्ट के बीच लगभग एक साल पहले प्रेम संबंध शुरू हुआ। साथ काम करते-करते यह रिश्ता गहराता गया। दोनों के बीच प्यार का इज़हार हुआ, जीने-मरने की कसमें खाई गईं और फिर युवक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब नर्स ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो वह फार्मासिस्ट वादे से मुकर गया।

 

पीड़िता की शिकायत, पुलिस की हिरासत में फार्मासिस्ट

आहत नर्स ने अंततः कानून का सहारा लिया। उसने अरगोड़ा थाने में आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फार्मासिस्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।

 

सब-इंस्पेक्टर पर भी लगे गंभीर आरोप

यह मामला कोई पहला नहीं है। इससे पहले राज्य के सिमडेगा ज़िले में कार्यरत झारखंड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर रमेश भारती के खिलाफ भी ऐसा ही संगीन आरोप लग चुका है। पीड़िता के मुताबिक, दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी, जो धीरे-धीरे नजदीकी में बदल गई। सब-इंस्पेक्टर ने युवती को रांची बुलाकर एक फ्लैट में रखा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब शादी की बात आई, तो वह मुकर गया और कथित तौर पर मारपीट करने लगा।

युवती ने रांची के महिला थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC की संगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles