झारखंड: अफसर ने सरकार को लगा दिया 22 लाख का चूना, कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सरकार को करनी पड़ेगी भारपायी
Jharkhand: Officer defrauded the government of Rs 22 lakh, government will have to pay the fine by bringing a proposal in the cabinet

रांची। भ्रष्ट अधिकारी ने सरकार को 22 लाख का चूना लगा दिया। अफसर की कारगुजारी की वजह से कैबिनेट में प्रस्ताव लाना पड़ा, ताकि 22 लाख की भारपायी की जा सके। मामला इटखोरी का है , जहां स्वास्थ्य विभाग के अधीन विभिन्न जिलों में वर्ष 2007-08 से बन रहे स्वास्थ्य केंद्रों में एक इंजीनियर ने 22 लाख का गोलमाल कर दिया। जानकारी के मुताबिक सहायक अभियंता ललन कुमार चौधरी ने चतरा के इटखोरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण करनेवाले ठेकेदार को भुगतान नहीं कर 22 लाख सात हजार रुपये का गबन कर लिया।
अब सरकार की तरफ से ठेकेदार को इस राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। कमाल की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग को ठेकेदार को उक्त राशि के भुगतान के लिए कैबिनेट की स्वीकृति लेनी पड़ी। कैबिनेट की बैठक में इस आधार पर राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई कि उक्त राशि संबंधित सहायक अभियंता से वसूली कर राजकोष में जमा की जाएगी।
दरअसल, विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में 50 लाख रुपये की राशि अग्रिम सहायक अभियंता को दी थी।सहायक अभियंता ने इनमें 27 लाख 93 हजार रुपये का कार्य कराकर ठेकेदार को भुगतान किया, जबकि शेष राशि का गबन कर लिया।
इधर, ठेकेदार ने गबन हुई राशि नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण ली, जिसमें उच्च न्यायालय ने विभाग को ठेकेदार को राशि का भुगतान करने का आदेश दिया।जानकारी के मुताबिक आरोपी सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध की गई जानकारी कैबिनेट को देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस मामले में चतरा के उपायुक्त द्वारा गबन करनेवाले सहायक अभियंता के विरुद्ध नीलाम पत्र दाखिल कर राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।