झारखंड-अफसर सस्पेंड: होटवार जेल से कैदी का डांस VIDEO वायरल, शराब घोटाले के आरोपी का है वीडियो, अफसर सस्पेंड
Jharkhand: Officer suspended: Video of a prisoner dancing in Hotwar Jail goes viral, claims to be of a liquor scam suspect; officer suspended

रांची। रांची स्थित होٹवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से एक VIDEO वायरल हुआ है। वीडियो में लापरवाही का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। जेल के अंदर दो कैदियों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में शराब घोटाले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार आरोपी कैदी नजर आ रहे हैं, जो जेल के अंदर नाचते और गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने जेल की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल आईजी ने तत्काल कार्रवाई की है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के सहायक कारापाल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी जेल निदेशक को सौंपी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह घटना एक बार फिर जेलों के भीतर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाती है कि आखिरकार बंदियों के पास मोबाइल फोन या वीडियो बनाने के साधन कैसे पहुंचे।









