झारखंड: हे भगवान! जिस बस से उतरा छात्र, उसी बस ने रौंद डाला, मौके पर ही बच्चे की चली गयी जान, LKG में पढ़ता था बच्चा…

Jharkhand: Oh my God! A student was crushed by the same bus he alighted from, dying instantly. The child was a junior high school student...

Jharkhand News : दीपावली के ठीक पहले एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। स्कूली बच्चा अपने ही स्कूल बस के पहिये तले रौंद डाला गया। रौगटे खड़ने वाली ये घटना झारखंड के पलामू जिले की है। जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में मंगलवार को एक स्कूल बस ने मासूम एलकेजी के छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतक छात्र की पहचान विनीत सिंह यादव के रूप में हुई है, जो चैनपुर के सेमरटांड़ गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत सिंह यादव, चैनपुर स्थित ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल का छात्र था और एलकेजी कक्षा में पढ़ता था।

 

वह प्रतिदिन स्कूल बस से ही स्कूल आता-जाता था। मंगलवार की दोपहर, स्कूल की छुट्टी के बाद विनीत रोज की तरह बस से अपने घर लौट रहा था।जैसे ही बस सेमरटांड़ गांव के पास रुकी, विनीत उतरा और अपने घर की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान बस अचानक आगे बढ़ी और बच्चे को रौंदते हुए निकल गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। बच्चे को बस के पिछले हिस्से ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घोषित किया मृत:

घटना के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने तुरंत बच्चे को उठाया और इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच), डालटनगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है।

 

परिजनों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई:

मृतक के पिता संतोष सिंह यादव ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह बस से घर लौट रहा था। “वह बस से उतरा ही था कि उसी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। ड्राइवर की लापरवाही से मेरा बच्चा अब नहीं रहा,” उन्होंने गमगीन आवाज में कहा।

 

घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “जिस स्कूल में बच्चा पढ़ाई करता था, उसी स्कूल की बस से यह दुर्घटना हुई है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles