झारखंड: चायवाला लड़का बन गया ब्लैकमेलर, युवती से शादी करने के लिए करने का जिद, तो पुलिस ने बना दिया सरकारी दामाद
Jharkhand: A tea seller turned blackmailer, insisting on marrying a young woman, the police made him a government son-in-law.

रांची। झारखंड में एक चायवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चायवाले ने एक युवती का अश्लील VIDEO बनाया और फिर शादी के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम दीपक साव है, जो धनबाद का रहने वाला है और रांची में चाय की दुकान चलाता था। पीड़िता के परिजनों से शादी का दबाव बनाने के बाद यह मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी दीपक साव ने किसी तरह युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसने उस वीडियो को हथियार बनाकर पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी द्वारा पीड़िता के परिजनों को वही वीडियो भेजा गया, ताकि डर और बदनामी का भय दिखाकर वह युवती से शादी करने के लिए मजबूर कर सके। इस हरकत से युवती और उसका परिवार मानसिक तनाव में आ गया और लंबे समय तक भय के साए में जीता रहा।
जब परिजनों को यह समझ में आया कि आरोपी लगातार धमकी और दबाव बना रहा है, तब उन्होंने साहस जुटाकर कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और उपलब्ध जानकारियों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने वीडियो किस परिस्थिति में बनाया, क्या इसमें किसी प्रकार की सहमति थी या यह पूरी तरह से जबरन और अवैध तरीके से किया गया कृत्य है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस तरह की हरकत वह किसी और के साथ तो नहीं कर चुका है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया गया है, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि वीडियो को और किन-किन लोगों को भेजा गया या कहीं इसे सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड तो नहीं किया गया है। यदि ऐसा पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ और सख्त धाराएं जोड़ी जाएंगी।









