झारखंड शिक्षक भर्ती: JSSC को योग्य शिक्षक ही नहीं मिले, इन पदों पर आधे से ज्यादा शिक्षकों के पद रह जायेंगे खाली, जानिये कितनी सीट भर पायेगी

Jharkhand Teacher Recruitment: JSSC did not get qualified teachers, more than half of the posts of teachers will remain vacant on these posts, know how many seats will be filled

Jharkhand Teacher News: झारखंड में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। बारी-बारी से शिक्षकों की भर्ती परिणाम जारी किया जा रहा है। प्रारंभिक स्कूलों में सहायक आचार्य पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में सबसे अधिक पद स्नातक प्रशिक्षित अर्थात कक्षा छह से आठ के सहायक आचार्य के रिक्त रह जाएंगे।

 

स्थिति यह है कि स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में विज्ञान और गणित विषयों के कुल 5,008 पदों के विरुद्ध महज 1,661 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा हो सकी है।शेष पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिले। वहीं, हाल ही में भाषा विषय के जारी परिणाम में कुल 4,991 पदों के विरुद्ध महज 1,059 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।

 

वहीं भाषा विषय में भी 3,902 पद रिक्त रह गए हैं। सामाजिक विज्ञान विषय के सहायक आचार्य का परिणाम जारी होना बाकी है। स्नातक प्रशिक्षित में दो विषय की ही बात करें तो कुल 9,999 पदों के विरुद्ध 2,720 पदों पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले हैं।

 

कुल पदों के विरुद्ध 27 प्रतिशत पदों के विरुद्ध ही नियुक्ति हो सकेगी। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) नियुक्ति में भी 10,002 पदों के विरुद्ध 7,151 अभ्यर्थियों को ही प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया था। इनमें से 5,469 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं।

 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब तक जारी परिणाम में इसके संकेत मिले है। वहीं, इंटर प्रशिक्षित यानी कक्षा एक से पांच के सहायक आचार्य के भी लगभग तीन हजार पद रिक्त रह जाएंगे।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles