झारखंड: शिक्षक को मिलेंगे एक करोड़, जानिए इस दिवंगत शिक्षक के हेमंत सरकार ने क्यों किया ये ऐलान, मंत्री इरफान अंसारी बोले, पारा शिक्षकों को भी राशि….

One crore to Jharkhand teacher: Know why this deceased teacher will get one crore, Minister Irfan Ansari said…

रांची: झारखंड में शिक्षकों से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को मरणोपरांत एक करोड रुपए देने का ऐलान हेमंत सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्वागत किया है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि आज का दिन झारखंड के इतिहास में एक भावनात्मक और गर्व का क्षण लेकर आया है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, शिक्षक स्व. सुशील मरांडी जी के निधन पर झारखंड सरकार की ओर से उनके परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई। यह निर्णय  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनशीलता और आदिवासी समाज के प्रति उनके आदर का सजीव प्रमाण है।

उन्होंने आगे कहा है कि “एक आदिवासी मां को ₹1 करोड़ की सहायता देना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के प्रति हमारा आदर और कृतज्ञता है। मैं पूरे समाज से कहना चाहता हूं कि आप निश्चिंत रहें — आपके हक की लड़ाई में, आपके सुख-दुख में, आपका नेतृत्व और आपका गार्डियन आज भी आपके साथ खड़ा है।

इरफान अंसारी ने कहा कि,जहाँ भी जाता हूँ, लोग मुझ पर विश्वास करते हैं, क्योंकि मैं बिना स्वार्थ के जनता का काम करता हूँ। कुछ लोग हमारे काम से जलते हैं, आलोचना करते हैं — लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जनता मेरे साथ है। और आज, हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने आदिवासी समाज को इतना बड़ा सम्मान देकर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।

पारा शिक्षकों के लिए भी रखेंगे डिमांड

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने  मुख्यमंत्री से पारा शिक्षकों के लिए भी मरणोपरांत सहायता राशि देने की औपचारिक मांग की है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जैसे हम स्थायी शिक्षकों के प्रति संवेदनशील हैं, वैसे ही पारा शिक्षक भी हमारे तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री  ने इसे गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इरफ़ान अंसारी ने कहा कि हमने न सिर्फ स्वर्गीय शिक्षक के परिवार को संबल दिया, बल्कि झारखंड के शिक्षकों, पारा शिक्षकों और आदिवासी समाज को यह संदेश भी दिया कि सरकार उनके साथ है — हर मोड़ पर, हर परिस्थिति में।

 

 

Related Articles