Jharkhand Viral Video: …सरकारी ऑफिस में सिगरेट के छल्ले उड़ाते साहब हुए कैद, मुख्यमंत्री बोले, ये काम बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं
Jharkhand Viral Video: ...A gentleman was caught blowing cigarette rings in a government office, the Chief Minister said, this act is absolutely intolerable

Jharkhand Viral Video: सरकारी दफ्तर में खुलेआम एक साहब सिगरेट का छल्ला उड़ाते हुए VIDEO में कैद हुए हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो पर अब मुख्यमंत्री की नजर टेढ़ी हो गयी है। उन्होंने इस वीडियो पर जांच के आदेश दिये हैं, साथ ही सख्त लहजे में निर्देश दिये हैं कि इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
दावा किया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वो झारखंड के चाईबासा जिले का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सरकारी बाबू कार्यालय में बैठकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर सख्त प्रतिबंध है। लेकिन जब खुद सरकार के कर्मचारी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं। दावा कियाजा रहा है कि चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर अंचल कार्यालय का ये वीडियो है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि HPBL न्यूज नहीं कर रहा है। वीडियो में एक सरकारी बाबू धुआं उड़ाते हुए दस्तावेजों पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं।
फाइल के साथ फायर: हाथ में सिगरेट, चेहरे पर मुस्कान
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी बाबू टेबल पर रखी ढेर सारी फाइलों का निपटारा करते हुए एक हाथ में कलम और दूसरे में सिगरेट पकड़े बैठे हैं। वे पूरी लापरवाही से कार्यालय के अंदर ही धुएं के छल्ले बना रहे हैं। यह दृश्य न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी मर्यादाओं के खिलाफ भी है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
.@DC_Chaibasa विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए सूचना दें। यह स्थिति बिल्कुल बर्दास्त के क़ाबिल नहीं है https://t.co/hW7gxcqHZ6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 5, 2025
वीडियो वायरल, लोगों ने सीएम को किया टैग
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को X (पूर्व में ट्विटर) पर टैग कर कार्रवाई की मांग की। कई यूजर्स ने इस घटना को सरकारी व्यवस्था पर सीधा तमाचा करार दिया और इसे एक “प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल” बताया।
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए तत्काल जांच के आदेश
वीडियो सामने आने के कुछ घंटों के भीतर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के डीसी को मामले की जांच का आदेश दे दिया। सीएम ऑफिस की ओर से यह भी कहा गया है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और आचार संहिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।