झारखंड: कई स्कूली बच्चों की तबीयत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती, मिड डे मील में गिरी थी छिपकिली, बच्चों ने सब्जी का हिस्सा जमकर खाया, बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य मंत्री बोले…
Jharkhand: Many school children are in critical condition, admitted to hospital, a lizard fell in the mid-day meal, children ate the vegetable portion in large quantities, their health deteriorated, Health Minister said...

Jharkhand News : स्कूल के मिड डे मील में लापरवाही की एक और बड़ी खबर आयी है। विषाक्त भोजन खाने से कई स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। मामला झारखंड के गोड्डा जिलाका है। जहां बच्चों को बांटे जाने वाले मिड डे मील में छिपकिली मिली है। खाना खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिलीजानकारी के मुताबिक गोड्डा के बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाने में छिपकली मिली। उस भोजना को ग्रहण करने के बाद दर्जनों छात्रों की तबियत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन सभी बच्चों को आनन- फानन में सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया। दर्जनों छात्र छिपकली के जहर से ग्रसित होकर सदर अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ छात्रों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
गोड्डा जिले के विद्यालय में मिड-डे मील में छिपकली पाए जाने की घटना बेहद गंभीर है। इस हादसे में अस्वस्थ हुए छात्राओं का समुचित इलाज सुनिश्चित किया गया है। सभी प्रभावित छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
मैं स्वयं विभागीय अधिकारियों… https://t.co/akxY71FJQw— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 4, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी में छिपकली होने का पता चला लेकिन उससे पहले सभी ने खाना खा लिया था जिसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी। कुछ छात्रों की तबियत काफी गंभीर बताई जा रही है। स्कूल के छात्रों ने छिपकली को मिर्ची समझ कर खा लिया, उनकी तबियत काफी खराब है। उनका इलाज चल रहा है। छात्र बताते हैं कि आज से एक साल पहले भी खाने में छिपकली मिली थी लेकिन तब पता चल गया था। इस बार पता नहीं लग पाया, खाना खाने के बाद सभी छात्रों की तबियत खराब हो गई है।
इधर घटना पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि गोड्डा जिले के विद्यालय में मिड-डे मील में छिपकली पाए जाने की घटना बेहद गंभीर है। इस हादसे में अस्वस्थ हुए छात्राओं का समुचित इलाज सुनिश्चित किया गया है। सभी प्रभावित छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। मैं स्वयं विभागीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हूँ और अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर रहा हूँ।