Jharkhand Weather Update : गर्म हवाओं के बीच रांची में आज शाम बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Update : झारखंड का मौसम अब आपके पसीने छुटाने वाला है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं गर्म हवाएं चलेगी, तो कहीं धूल भरी आंधी और कहीं बारिश. कई जिलों का तापमान भी चढ़ेगा, जिससे काफी अधिक गर्मी पड़ेगी. पूर्वानुमान के अनुसार आज 12 मई से 14 मई तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में लू चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Road Accident : ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत 11 घायल
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
आज राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. कई जगहों अपर वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मई को पलामू को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन और तेज हवाएं चलेगी. इसके बाद 16 और 17 माय को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
रांची में आज हो सकती है बारिश
राजधानी रांची की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां आज आसमान में बादल छायें रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद कल से 14 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के आसपास होने की संभावना है. वहीं 15 मई से फिर बारिश हो सकती है.