झारखंड: बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट पर बाबूलाल मरांडी से इस्तीफा क्यों मंगवा रहे इरफान अंसारी, बोले, आप हर मुद्दे पर ड्रामा और प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर लेते हैं….
Jharkhand: Why is Irfan Ansari demanding the resignation of Babulal Marandi over the Bilaspur train accident? He said, "You stage drama and hold press conferences on every issue..."

रांची । छत्तीसगढ़ में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर अब झारखंड की सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने इस हादसे को रेलवे की लापरवाही का परिणाम बताते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मरांडी पर “ड्रामा और बयानबाज़ी” करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि सच में जनता का भला चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग करें।
हादसे में 12 की मौत, 20 से अधिक घायल
बिलासपुर में मंगलवार की देर शाम एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भीषण टक्कर हो गई थी। घटना इतनी भयावह थी कि कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में अब तक 12 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।हादसे में ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई, जिन्हें यात्रियों को बचाने की कोशिश में वीरता दिखाने वाला बताया जा रहा है।
केंद्र और राज्य सरकारों ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा घोषित किया है—
• केंद्र सरकार: ₹10 लाख
• छत्तीसगढ़ सरकार: ₹5 लाख
इरफान अंसारी का हमला: “जनहित बयानवीरता से नहीं, कर्म से होता है”
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने लिखा—“छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई भयावह रेल दुर्घटना केवल हादसा नहीं, बल्कि रेलवे व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का परिणाम है। 10 यात्रियों की मौत और अनेक लोग घायल – यह प्रणाली की विफलता है।”
इसके साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी को टैग करते हुए चुनौती दी—“आप हर मुद्दे पर ड्रामा और प्रेस कॉन्फ्रेंस तो कर लेते हैं। लेकिन अगर सच में जनता का भला चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफ़ा मांगकर दिखाइए। हिम्मत है तो रेलवे ज़ोन कार्यालय के सामने धरना देकर जनता की आवाज़ उठाइए। तब मैं भी आपकी पीठ थपथपा कर शाबाशी दूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने मरांडी पर कैमरे के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा—“जनहित कर्म से होता है, कैमरा दिखाकर बयान देने से नहीं। जनता को भ्रमित करना बंद कीजिए।”
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई राजनीति, लहर झारखंड तक
बिलासपुर हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में पहले से ही कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। कांग्रेस जहां रेलवे मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है, वहीं भाजपा इसे “प्राकृतिक हादसा” बताकर प्रशासन को दोषी ठहरा रही है।अब यह राजनीतिक टकराव झारखंड तक पहुँच गया है, जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच शब्दयुद्ध शुरू हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा झारखंड विधानसभा सत्र में भी गूंज सकता है।









